बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत अमाना पंचायत वार्ड संख्या 12 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद अज़ीज़ नदाफ के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मृतक की बेटी जैतून खातून के अनुसार, 8 जून को उनके पिता मझौरा बाज़ार गए थे, जहां एक बच्चे ने साइकिल से उन्हें टक्कर मार दी। चोट लगने के कारण उन्होंने बच्चे को दो-एक थप्पड़ मार दिए। इसी बात से नाराज़ होकर बच्चे के परिजनों ने अज़ीज़ नदाफ पर हमला कर दिया और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। परिजनों ने घायल अज़ीज़ को तत्काल इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान 10 जून की शाम को उनकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर सुरसंड थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। परिजनों ने राजू चौधरी, रामबाबू चौधरी, रविशंकर चौधरी समेत अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। घटना के बाद स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो. नसीबुल हक़ ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है। वहीं, इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।