
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के करीबी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी सुनील सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ 43.86 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला आशा इंटरप्राइजेज की प्रोप्राइटर मेघा की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चना दाल की खरीद के लिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे लिए गए, लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं दिया गया.
पटना के सचिवालय थाने में दर्ज FIR के अनुसार, मेघा ने आरोप लगाया कि सुनील सिंह और उनके परिवार ने उनकी फर्म से चना दाल की खरीद के लिए 43.86 लाख रुपये लिए. यह राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई, लेकिन न तो दाल की आपूर्ति हुई और न ही पैसे वापस किए गए. मेघा ने दावा किया कि सुनील सिंह ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर उन्हें धमकाया और भुगतान से इनकार कर दिया. पुलिस ने IPC की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है.
सुनील सिंह की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि यह आरोप सियासी साजिश का हिस्सा है, जिसका मकसद आरजेडी को बदनाम करना है. दूसरी ओर, मेघा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पास बैंक ट्रांजेक्शन और संदेशों के सबूत हैं, जो सुनील सिंह और उनके परिवार की संलिप्तता को साबित करते हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सुनील सिंह और उनके परिवार से पूछताछ की संभावना है.