बिहार

पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप.पटना एसएसपी ने एकसाथ नाप दिया 9 थाना प्रभारियों को

पटना में अपराध का ग्राफ काफी हाई, SSP के आदेश से , 9 थाना प्रभारी पर गिरी गाज

पटना एसएसपी ने एकसाथ नाप दिया 9 थाना प्रभारियों को,पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप.

राजधानी मे बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पटना एसएसपी ने एकसाथ 9 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है।अपराध रोकने मे नाकाम रहे थानेदारों के तबादले से  पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसएसपी के अनुसार  लगातार शिकायतों के बावजूद वे उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे.  शहर के प्रमुख क्षेत्र जैसे बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, मोकामा, बिहटा, आलमगंज, एयरपोर्ट, खगौल, पंडारक और साइबर थाना के प्रभारी बदले गये हैं।

यह फेरबदल पटना में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों, खासकर लूटपाट, चोरी, चेन स्नैचिंग और संगठित अपराध की बढ़ती घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए किया गया है।  एसएसपी ने साफ कर दिया है कि अपराध को रोकने में नाकाम रहने वाले या अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.इस बड़े तबादले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।  नए थाना प्रभारियों को तुरंत अपने-अपने नए पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि इस फेरबदल से राजधानी की कानून व्यवस्था में तुरंत सुधार आएगा और अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. एसेसपी ने कहा कि पटना पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और भविष्य में भी लापरवाहियों को लापरवाह थानेदारों के साथ  सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह बदलाव जनता में विश्वास पैदा करेगा और पटना जैसे शहर में अपराध में कमी आएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!