पटना में अपराधियों का तांडव: होटल संचालक को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार,अपराधियों का तांडव

राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ होटल मौर्य बिहार के संचालक परवीन शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने उन्हें 24 घंटे के भीतर गोली मारने का फरमान सुनाया है, जिससे शहर में दहशत का माहौल है।
यह घटना 23 जून, मंगलवार की देर शाम की है। परवीन शर्मा को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कंकड़बाग थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, अपराधियों ने उनकी रेकी की। लगभग 10 की संख्या में आए अपराधियों ने एक घंटे तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखी। परवीन शर्मा ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि थाने के किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। अपनी जान बचाने के लिए परवीन शर्मा पास के ही एक होटल में छिप गए।
इस धमकी के पीछे गुलशन कुमार का नाम सामने आया है, जो बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर का रहने वाला है और पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। गुलशन ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि वह 10 दिनों के अंदर परवीन शर्मा को गोली मार देगा। परवीन शर्मा ने पुलिस को धमकी भरे कॉल का मोबाइल नंबर और उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस की निष्क्रियता से निराश होकर, परवीन शर्मा आज अपनी जान की गुहार लेकर पटना के पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार के कार्यालय पहुँचे। पीड़ित की आपबीती सुनकर सिटी एसपी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और कंकड़बाग थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई
