
हम पार्टी के नेताजी के सेक्स रैकेट से राज्य के कई राजनेताओं के कनेक्शन सामने आ रहे हैं. गिरोह के सरगना दिलीप कुशवाहा समेत अन्य आरोपितों के जब्त किए गए मोबाइल में एक सौ से अधिक लड़कियों की तस्वीर मिली है. इसमें कई की अर्धनग्न तस्वीर भी हैं. ये तस्वीरें शहर के कई होटल मैनेजर, सफेदपोशों व राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेताओं को भेजी गई हैँ . पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी.
होटल सेंट्रल पार्क से जब्त किए गए डीवीआर को भी खंगाला जा रहा है. इससे यह पता चलेगा कि होटल में कौन-कौन लोग आते थे. होटल सेंट्रल पार्क पहले से कई मामलों में सुर्खियों में रहा है. साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों को वहां से पकड़ा जा चुका है. इसके अलावा होटल में गोली मारकर आत्महत्या की भी घटना हो चुकी है. सुभद्रा होटल में जुए का संचालन किया जाता था. जुए की सूचना पर पहले वहां पर छापेमारी की जा चुकी है.
पुलिस का कहना है कि होटल मालिकों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच की जा रही है. इसके अलावा दिलीप और अन्य आरोपितों के शराब व मादक पदार्थ के धंधे में संलिप्त होने की संभावना पर भी छानबीन की जा रही है. लरकीं सबसे बड़ा सवाल क्या पूलिस उन नेताओं के नाम का खुलासा करेगी जिन्हें लड़कियों की तस्वीरें भेजी गई हैं। क्या उनके खिलाफ भी पूलिस कोई कारवाई करेगी?
