
बिहार के मुंगेर जिले की 10 वर्षीय बेटी सृष्टि भारती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है। सृष्टि ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, भूटान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, बंगाल, दिल्ली, झारखंड और ओडिशा जैसे कई राज्यों और देशों के करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
सृष्टि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सूर्यकांत भारती (जीतु) और नूतन भारती की बेटी है। उसका परिवार अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि से है—पिता मोबाइल मैकेनिक हैं और दादा-दादी के सहयोग से सृष्टि ने घर में ही यूट्यूब से क्लासिकल डांस सीखना शुरू किया। किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के बिना, अपनी मेहनत और लगन के बलबूते सृष्टि ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
प्रतियोगिता में जीत के बाद सृष्टि को नेपाल सरकार द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही प्रमाण पत्र और पारंपरिक टीका सम्मान भी दिया गया। उनके परिवार के अनुसार, वह 2024 से लगातार अलग-अलग स्तरों पर डांस प्रतियोगिताएं जीत रही हैं, जिनमें बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड शामिल हैं।
सृष्टि का सपना है कि वह एक दिन देश की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और सेलिब्रिटी डांसर बने। वह इस समय एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा है और पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कला को भी निखार रही है। सृष्टि के घर में अब तक मिले अवॉर्ड और प्रमाणपत्रों से एक कमरा भर चुका है। उनकी दादी कमला तांती ने गर्व से कहा कि यह सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और बिहार राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि एक अति पिछड़ा वर्ग की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।


