
बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों और उप मुख्यमंत्री पद की मांग करनेवाले वीआइपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने यू-टर्न ले लिया है. महागठबंधन में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाले मुकेश सहनी ने अब ये कहना शुरू कर दिया है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसका निर्णय महागठबंधन की बैठक में होगा. मुकेश सहनी ने अब महागठबंधन के सीएम के चेहरे को लेकर भी चुप्पी साध चुके हैं.
अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग और सीएम-डिप्टी सीएम फेस को लेकर मुकेश सहनी की तेजस्वी यादव से बात हो चुकी है? क्या महागठबंधन की तरफ से उन्हें अनाप-शनाप बयान देने से मना कर दिया गया है ? गौरतलब है कि महागठबंधन के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी सीट शेयरिंग में अहम् भूमिका निभानेवाले हैं.
मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव से कुछ इशारा मिलने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन, अब सवाल यह है कि मुकेश सहनी की पार्टी बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मुकेश साहनी ने कहा कि सीटों का फैसला गठबंधन से तय होगा और इसके लिए समय का इंतजार करना पड़ेगा.
