
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर इलाके में गुरुवार की देर रात पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ की खबर आई है. पुलिस की गोली से शातिर बदमाश सरैया मनिकपुर का लालबाबू राय घायल हो गया है. उसके पैर में गोली लगी है. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल जब्त की है. पुलिस का कहना है कि पिछले माह पताही इलाके में पंचायत समिति सदस्य के पति संजय कुमार चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या में लालबाबू शामिल रहा है.
समिति सदस्य के पति संजय कुमार चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या के करीब दो माह पूर्व पताही इलाके में ही संजय के चचेरे भाई प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी को भी इसी ने गोली मार दी थी. इसके अलावा और कई आपराधिक घटनाओं में वह शामिल रहा है. पूलिस के अनुसार बारमतपुर इलाके में एक बगान के समीप लालबाबू अपने साथियों के साथ इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. गुप्त सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पहुंचे तो मुठभेड़ शुरू हो गई
