आज की आवाज: मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ मधुबनी से मुजफ्फरपुर आ रही एक ऑटो का बैटरी अचानक फट गय
आज की आवाज मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ मधुबनी से मुजफ्फरपुर आ रही एक ऑटो का बैटरी अचानक फट गया. इस भयानक ब्लास्ट के बाद पूरी ऑटो धू-धू कर जल गई, जिसमें मां बेटी जिंदा जल गईं, जबकि कई अन्य घायल हो गए.मृतकों में मधुबनी की रहने वाली कामरुन निशा हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पूरा मामला दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर स्थित राज लक्ष्मी होटल के समीप का है. जानकारी के अनुसार, मधुबनी से आधा दर्जन लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक ऑटो में अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना ज़ोरदार था कि कुछ ही पलों में पूरा ऑटो आग की लपटों में घिर गया.
इस भीषण आग की चपेट में आकर ऑटो में सवार मधुबनी की कामरुन निशा और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, और वह जिंदा जल गाईं. वहीं, अन्य कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक व्यक्ति मधुबनी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही गयाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की. गयाघाट थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर जांच चल रही है और मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है.
