
बिहार के मधेपुरा ज़िले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर तिरासी टोला वार्ड नंबर 7 में शनिवार शाम को घटी। मृतक की पहचान मन्नू कुमार चौधरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गेनू चौधरी का बेटा था। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। मृतक की पत्नी बेबी देवी के अनुसार, शनिवार शाम मन्नू ने अपने पिता से 400 रुपये साइकिल ठीक कराने के बहाने लिए। इसके बाद वह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सोतारी गांव चला गया, जहां उसने शराब पी ली और स्थानीय लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब गांव के एक व्यक्ति ने मन्नू की करतूत की सूचना उसके पिता गेनू चौधरी को दी, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बेटे को घर ले जाने की कोशिश की। लेकिन मन्नू घर आने को तैयार नहीं हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर गेनू चौधरी ने अपने ही बेटे के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मन्नू की शादी आठ साल पहले सहरसा ज़िले के सलखुआ थाना क्षेत्र के अकहा गांव में हुई थी। उसे चार छोटे बच्चे हैं — सबसे बड़ी बेटी शबनम (7), सविता (6), देवराज (5) और मोहन (4)। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
परिजनों का कहना है कि मन्नू शराब का आदी था और अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता रहता था। इन हरकतों से उसका पिता काफी परेशान और मानसिक तनाव में था। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है
