सीएम पद पर तेजस्वी को मिला तेजप्रताप का आशीर्वाद
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने बड़ा ऐलान कर दिया है.उन्होंने खुद को लालू यादव का असली उतराधिकारी बता दिया है.पार्टी और परिवार से निष्काषित तेजप्रताप यादव ने कहा है कि ‘मैं अगला लालू यादव हूं’, मुझे किंगमेकर बनना है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ लोग पसंद नहीं करते क्योंकि मैं जमीन से जुड़ा हूं. मैं लोगों के मुद्दों को उठाता हूं बिना किसी से डरते हुए. यही मेरे पिता करते थे, और यही मुझे, उनके बेटे को भी करना चाहिए.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि गांवों में लोग जमीन से जुड़े लोगों को पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ लोग उन्हें निशाना बनाते हैं क्योंकि वे जानते हैं “मैं अगला लालू यादव हूं, क्योंकि मेरी आवाज, मेरा शुद्ध व्यवहार, मेरी जमीन से जुड़ी प्रकृति उनके जैसी है. कई लोगों ने यह कहा है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके भाई तेजस्वी यादव इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री बनें, लेकिन वह खुद किंगमेकर की भूमिका निभाना चाहते हैं. “मेरे छोटे भाई, तेजस्वी, को मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरा आशीर्वाद और पूरा समर्थन है.
बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दावों और घोषणाओं का दौर तेज हो चुका है. एक ओर जहां तेजस्वी यादव ने गुरुवार को आरजेडी के युवा संसद कार्यक्रम के दौरान इशारे-इशारे में ही खुद को सीएम का उम्मदीवार बता दिया और कहा कि मुझे बस 20 महीने दीजिए, मैं बिहार के लिए उतना काम कर दूंगा, जितना एनडीए की सरकार ने 20 साल में नहीं किया होगा. वहीं तेजस्वी यादव के इस दावे के बाद अब उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का भी उनको समर्थन मिल गया है.
