
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने तेवर सख्त करते हुए एनडीए गठबंधन को साफ संदेश दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथलेश सिंह ने कहा है कि अगर लोजपा (रामविलास) को सम्मानजनक सीटें नहीं दी गईं, तो एनडीए के लिए यह लड़ाई बेहद महंगी साबित हो सकती है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जनता की भावना के अनुरूप, पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। “जैसे उन्होंने जमुई लोकसभा से चुनाव लड़ा था, वैसे ही अब जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ें,” — मिथलेश सिंह
मिथलेश सिंह ने कहा “लोजपा रामविलास को लोग सस्ते में लेने की भूल न करें। हमारे नेता चिराग पासवान युवाओं के लिए, रोजगार के लिए, हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।”बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का सपना तभी साकार होगा जब चिराग पासवान को सत्ता मिले और राज्य में कल-कारखाने लगें।”
बिना नाम लिए राजद और जदयू पर हमला बोलते हुए मिथलेश सिंह ने कहा “इनके शासन में बिहार में एक सुई तक का कारखाना नहीं लगा, पलायन रुका नहीं। लोग आज भी बाहर मजदूरी को मजबूर हैं।” लोजपा (रामविलास) ने अपने तेवर और मंशा दोनों स्पष्ट कर दिए हैं — सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं तो गठबंधन में असहजता तय। साथ ही, चिराग पासवान की लोकप्रियता और नेतृत्व को लेकर भी पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है।