राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के पुरोधा लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर पटना स्थित उनके आवास पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, सांसदों और विधायकों का तांता लगा रहा। सभी ने अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

लालू प्रसाद यादव को बधाई देने वालों की इतनी भीड़ उमड़ी कि उनके आवास के बाहर लंबी कतारें लग गईं। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों, ताशों और बैंड-बाजों के साथ उनके आवास पहुंचे। हाथों में मिठाइयों के डिब्बे और पोस्टरों पर लालू यादव की तस्वीरें नजर आ रही थीं। माहौल पूरी तरह से उत्सव में तब्दील हो गया, जहां नेता और कार्यकर्ता झूम-झूम कर नाचते दिखे। इस दौरान नोट उड़ाने (रुपया लुटाने) का भी दृश्य देखने को मिला, जो आमतौर पर खास उत्सवों में देखा जाता है।
कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम को उत्सव के रूप में व्यक्त किया। इस खास मौके पर कई नेताओं ने उन्हें “गरीबों का मसीहा” और “लोकतंत्र का सच्चा रक्षक” बताया। पटना स्थित लालू निवास आज एक बार फिर राजनीतिक हलचल और जश्न का केंद्र बन गया। इस खास कार्यक्रम की रिपोर्ट हमारे संवाददाता मरगूब आलम ने दी है।