
शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कष्टहरणी गंगा घाट के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है।
यह घटना तब सामने आई जब कष्टहरणी गंगा घाट पर तैनात गोताखोर टीम को जानकारी मिली कि घाट के उत्तरी हिस्से में गंगा नदी में एक शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में तैर रहे शव को बाहर निकाला। इसके बाद बिना किसी देरी के मुफस्सिल थाना को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम तत्काल कष्टहरणी गंगा घाट पहुँची। शव की जाँच करने पर पुलिस ने पाया कि युवक के दाहिने सिर में गोली लगने का स्पष्ट निशान है, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस को घटनास्थल से गंगा किनारे युवक के चप्पल और एक झोला भी बरामद हुआ है, जो जाँच में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकते हैं।
गोताखोर जितेंद्र कुमार सहनी ने मीडिया को बताया कि कष्टहरणी गंगा घाट पर लगे जाल में एक अज्ञात शव फँस गया था। उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों की सूचना पर वे अपनी टीम के साथ पहुँचे और शव को बाहर निकाला। सहनी के अनुसार, शव के पास से एक झोला, चप्पल और गमछा भी मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि यह लगभग 24 घंटे पुराना है और युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने उसे सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों और समय की पुष्टि हो सके। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस इस मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जाँच कर रही है और जल्द से जल्द हत्यारों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।

