
आरा जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी, जब बिजली के करंट की चपेट में आने से 53 वर्षीय किसान हंस लाल सिंह की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के अनुसार, मृतक हंस लाल सिंह अपने घर के बाहर गायों को बांधकर उन्हें खाना दे रहे थे, तभी उनका हाथ बिजली के खम्भे से छू गया और वे करंट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग उन्हें गड़हनी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के अनुसार, हंस लाल सिंह छोटे भाई थे और उनके पीछे पत्नी सूर्यमुखी देवी, तीन पुत्र अरविंद कुमार, प्रवीन कुमार, ज्योति प्रकाश और एक पुत्री रबिता कुमारी हैं। घटना के बाद उनके घर में मातम छा गया है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
