
बिहार के जमुई जिले से दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता प्रीति कुमारी, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोस्तफापुर गांव की निवासी हैं। उन्होंने महिला थाना, जमुई में मामला दर्ज कराया है।
प्रीति का विवाह वर्ष 2021 में हिंदू रीति-रिवाजों से अनुप पोद्दार से हुआ था, जो वर्तमान में बरहट प्रखंड कार्यालय (जमुई) में डीआरडीए के तहत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। शादी के बाद से ही प्रीति पर 10 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर पति अनुप, सास मीरा देवी और ससुर विजय पोद्दार द्वारा प्रताड़ना की जा रही थी।
पीड़िता के अनुसार, वह फरवरी 2024 से अपने पति और बच्चों के साथ महिसौड़ी चौक, जमुई में एक किराए के मकान में रह रही थी। लेकिन वहां भी उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पीड़िता ने बताया कि 14 जून को एक बार फिर उसके साथ मारपीट की गई और उसे दो छोटे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया गया। पति अनुप ने किराए का मकान खाली कर सारा सामान लेकर फरार हो गया।
इससे पहले भी, महिला थाना में पहुंचने पर पुलिस ने आपसी सुलह कराई थी, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। अब प्रीति अपनी मां और बच्चों के साथ जमुई सदर अस्पताल परिसर में नगर परिषद द्वारा संचालित आश्रय स्थल में रहने को मजबूर है। जब इस मामले को लेकर अनुप पोद्दार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने संक्षेप में कहा, “उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है।” फिलहाल पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है।