
सिटी पोस्ट लाइव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री, जीतन राम माँझी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बिहार की सियासत को लेकर एक तीखा बयान जारी किया है। माँझी ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर आरोप लगाया कि वे अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए “दामाद” जैसे मुद्दों का सहारा ले रहे हैं।

माँझी ने लिखा, “भाई को तो पहले ही घर से बाहर कर दिया गया है, अब बहन और बहनोई को बाहर करने के लिए ‘दामाद’ का मुद्दा उठाया जा रहा है। यह रणनीति इसलिये बनाई जा रही है ताकि भविष्य में जब तेजस्वी यादव अपनी बेटी और दामाद के लिए कुछ सेट करने की कोशिश करें, तो यह कहकर मना कर दिया जाए कि हमने तो खुद ही ‘दामाद’ का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा था। इसलिए किसी भी कीमत पर बेटी/दामाद को एडजस्ट नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा, “जो घर-परिवार का नहीं हो सकता, वह किसी का नहीं हो सकता।” उनके इस बयान में स्पष्ट संकेत है कि यह राजनीतिक बिखराव और परिवार के भीतर संघर्ष की ओर इशारा कर रहा है, जो राज्य की राजनीति में बड़े उलटफेर का कारण बन सकता है।
इस बयान से यह साफ है कि माँझी ने अपनी पोस्ट के जरिए तेजस्वी यादव और उनके परिवार की राजनीति पर करारा हमला बोला है। यह भी देखा जा सकता है कि भाजपा के समर्थक और विपक्षी दलों के बीच बढ़ती सियासी प्रतिद्वंदिता का यह एक नया मोड़ हो सकता है।
