BJP सांसद का बेटा ‘गुम’,ताजा हो गई हैं नेता और उनके पुत्रों के अपहरण की कहानियां
बिहार,अपहरण

बीजेपी सांसद अशोक यादव के बेटे की गुमशुदगी की खबर ने एक बार फिर बिहार में अपराध के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बिहार में बीजेपी सांसद अशोक यादव के बेटे विभूति यादव के लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विभूति रविवार सुबह 8 बजे घर से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं आए.
संसद पुत्र के लापता होने की खबर ने कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है. हालांकि, सांसद अशोक यादव ने अपहरण की आशंका को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट पर गंभीरता से काम कर रही है. बिहार में पहले भी कई सांसद और विधायकों के परिजनों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
हाल ही में चलते सत्र में श्रम मंत्री संतोष सिंह ने भी अपने बेटे के अपहरण के बारे में जानकारी देते हुए राजद नेता पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि आरजेडी का एक बड़ा नेता उनसे फिरौती मांगने भी आया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे याद है कि 2005 में मेरे बेटे का अपहरण हुआ था. मेरे बेटे की किडनैपिंग में आरजेडी का एक बड़ा नेता शामिल था.
इसी तरह, 2024 में बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बड़े बेटे सुमन सौरभ का अपहरण हो गया था. पूर्व विधायक के पुत्र के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने उसकी बरामदगी के लिए लगातार जगह-जगह छापेमारी की. काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 7 घंटे के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी बरामदगी एक निजी होटल से की गई.
2023 में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को भी राजधानी पटना से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया था. विधायक रश्मि वर्मा को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता उन्हें मधुबनी ले आये और उनके परिजनों से फोनकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर विधायक की हत्या की भी धमकी दी. हालांकि, राहत की बात यह है कि विधायक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें मुक्त करा लिया था. नरकटियागंज विधायक ने किडनैपिंग की घटना के दो दिन बाद गुरुवार को स्थानीय नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

