बिहार

बिहार में 19,838 सिपाहियों की भर्ती, 6 चरणों में परीक्षा, एक क्लिक में जानें सबकुछ

बिहार,सिपाहियों की भर्ती

पटना: केंद्रीय चयन परिषद (सीएसपी) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा इस वर्ष जुलाई और अगस्त महीने में 6 चरणों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का पहला चरण 16 जुलाई 2025 को और अंतिम चरण 3 अगस्त 2025 को होगा. परीक्षा बिहार के 38 जिलों में 627 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.

जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल 17,06,628 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. हालांकि, आवेदनों की समीक्षा के बाद 10,947 आवेदन अपूर्ण पाए गए, जबकि 20,940 आवेदकों ने स्वयं अपने आवेदन रद्द कर दिए. इसके अलावा, विभिन्न कारणों से 1,155 आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया. अंतिम रूप से कुल 16,73,586 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य माना गया है और उनके प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं.

केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से गलत सूचना फैलाकर अभ्यर्थियों को ठग सकते हैं. ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर अभ्यर्थी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!