बिहारराजनीति

बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो

नालंदा,मुकेश सहनी

नालंदा: मुकेश सहनी रविवार को नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में खूब गरजे. इन्होंने दावा किया कि इस बार उनकी सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि सरकार बनने पर निषाद आरक्षण मिलना तय है.

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ के तहत मुकेश सहनी नालंदा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से वीआईपी पार्टी को मजबूत करने की अपील की. सहनी ने कहा कि, आने वाला समय हमारा है

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित कीजिये और खुद के अधिकार के लिए संघर्ष कीजिये. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का उदाहरण देते हुए वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि आज उनका समाज काफी आगे निकल गया है. उन्होंने कहा कि जिस समाज ने संघर्ष किया, उसकी तरक्की हुई है.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले समाज को बांटने की कोशिश कर रहे है, लेकिन हमे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बांटने की राजनीति कर रही है. लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि एकजुट रहिएगा तो अधिकार भी मिलेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!