बिहार की बिजली बंगाल में हो रही थी सप्लाई, विरोध पर चली कई राउंड गोली

बिजली को लेकर बिहार बंगाल के बीच गोली चल गई है. कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत स्थित कोल्हन गांव से बंगाल के मंशाबाद में बिजली की चोरी की जा रही थी. कोल्हन के ही किसानों द्वारा बंगाल के मंशाबाद में स्थित अपने खेतों में यहां से बिजली ले जाया गया था. कोल्हन के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तथा बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इससे आक्रोशित दूसरे पक्ष ने गोलीबारी कर दी. गुरुवार की देर रात गोलियों की तड़तडाहट से गांव गूंज उठा.
लगातार लो वोल्टेज की समस्या के बाद ग्रामीण बिहार से बंगाल में बिजली आपूर्ति को बंद करने को लेकर एकत्रित हुए थे. कई लोगों की बिजली आपूर्ति बंद भी कर दी गई. इसी आक्रोश में दूसरे पक्ष द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गईं. जिससे भगदड़ मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आजमनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. एसआई पुलेंदर कुमार पासवान एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बहुत पहले से बिहार की बिजली से बंगाल की खेत में यहां के लोग चोरी छूपे पटवन करते हैं. वर्ष 2023 के जुलाई माह में भी इसी को लेकर गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
