
बेगूसराय से इस वक्त की एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहाँ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान आठ लोग डूब गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह हृदय विदारक घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गाँव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में हुई। बताया जा रहा है कि सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक आठ लोग डूबने लगे। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूदकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उनकी जान बचाई।
हालांकि, दुर्भाग्यवश, अन्य चार लोगों को बचाया नहीं जा सका और डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद चारों शवों को बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई है और पूरे मामले की जाँच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियाँ थीं जिसके कारण एक साथ इतने लोग नदी में डूब गए।