मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी पत्नी का फोटो और वीडियो पहलीबार सामने आया है. खान सर के रिसेप्शन पार्टी में उनकी पत्नी लाल रंग के लहंगे में नजरे. शगुना मोड़ के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित रिसेप्शन में कई शिक्षक और राजनेता शामिल हुए. खान सर अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर स्टेज तक लाए. उन्होंने स्टेज पर चढ़ने के लिए पत्नी को सहारा दिया. मेहमानों के बीच खान सर अपनी पत्नी के साथ काफी खुश दिखे.
कई नामचीन शिक्षक इस खास मौके पर पहुंचे. पीडब्ल्यू वाले अलख पांडे, हिमांशी मैम, नीतू मैम, गगन प्रताप सर, आदित्य रंजन सर, रौशन आनंद सर, एसके झा सर जैसे देशभर के कई जाने-माने शिक्षक रिसेप्शन में शामिल हुए. पटना और दूसरे राज्यों से भी कई शिक्षक आए थे. इसके अलावा, कुछ राजनेता भी खान सर को बधाई देने पहुंचे.
खान सर की पत्नी एएस खान बिहार के सिवान जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने ICSE बोर्ड से स्कूल की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा भी प्राप्त की है.उनका स्वभाव शांत, समझदार और विनम्र है. रिसेप्शन में खान सर की पत्नी पहली बार दिखाई दीं. उन्होंने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था. उनके चेहरे पर लाल घूंघट था. उनका यह पारंपरिक अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. तस्वीर में वो बहुत शालीन और गरिमापूर्ण लग रही थीं.