बिहार :- रामनगर प्रखंड के मठिया गांव में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने सोमवार की सुबह अचानक जानलेवा हमला कर दिया।

इस हमले में फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा सहित कुल सात कर्मी घायल हो गए हैं। हमलावरों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल करते हुए विभागीय वाहन और मोबाइल उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
गोवर्धना रेंज के रेंजर सत्यम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम मठिया गांव में छापेमारी के लिए भेजी गई थी। वहां पहुंचते ही माफियाओं ने सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया।
सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। विभाग द्वारा हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक बार फिर राज्य में खनन माफियाओं की बढ़ती दबंगई और वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।