तेजस्वी यादव ने दी शहीद संतोष यादव को श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर उठाई मुआवज़ा और नौकरी की मांग
नवगछिया,श्रद्धांजलि

बिहार के नवगछिया ज़िले के इस्माईलपुर भिट्ठा गांव में शहीद थानाध्यक्ष संतोष यादव के परिजनों से मिलने के लिए गुरुवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। तेजस्वी ने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद पार्टी पूरी तरह से शहीद परिवार के साथ खड़ी है, और उनके सहयोग के लिए हर कदम पर तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर वे बिहार के उन सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिल रहे हैं, जो ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं।
सरकार से उठाई अहम मांगे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार से तीन प्रमुख मांगे की शहीद संतोष यादव के परिजनों को अविलंब ₹50 लाख की मुआवज़ा राशि दी जाए। शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। गांव तक आने वाली सड़क का नाम शहीद संतोष यादव के नाम पर रखा जाए और उसका निर्माण कार्य शीघ्र हो। तेजस्वी ने कहा, “हम जब पटना लौटेंगे, तो माननीय मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखेंगे और यह मामला सार्वजनिक तौर पर उठाया जाएगा।”
इस मौके पर पूरे नौगछिया ज़िले से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने संतोष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी यादव ने शहीद की माता, पत्नी और भाइयों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि उनका साहस और संयम पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान ज़िला अधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार की कैबिनेट द्वारा ₹50 लाख की सहायता राशि को मंज़ूरी दी जा चुकी है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। साथ ही, सरकारी नौकरी और सड़क नामकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा सकती है।
