
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव नए प्रदेश अध्यक्ष बनानेवाले हैं.वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं.दफ्तार बहुत दिनों से नहीं आ पा रहे हैं.ऐसे में तेजस्वी यादव ने अब पार्टी के नेतृत्व में बड़े परिवर्तन के संकेत दिए हैं. बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों में बदलाव होने जा रहा है. देश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की विदाई तय मानी जा रही है. नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है.
आरजेडी (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि RJD सिद्धांतों के साथ और संगठन की शक्ति से चलने वाली पार्टी है. आगामी 21 जून को नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी., इसके 15 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. शक्ति सिंह यादव ने यह भी कहा कि जो पार्टी को पूरी मजबूती के साथ पार्टी के सिद्धांतों के साथ आगे लेकर जाएगा और तेजस्वी यादव के सपने को आगे बढ़ाएगा उसके नाम पर ही पार्टी मुहर लगाएगी.
जगदानंद सिंह के बारे में शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वह बीमार रह रहे हैं और उनकी उम्र भी अधिक हो चुकी है, इसलिए नये साथी को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी देगी. चुनावी वर्ष है इसलिए सभी बातों का ख्याल रखा जाएगा और पार्टी की के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मजबूत हाथ में सौंपी जाएगी. बीते कई महीनों से जगदानंद सिंह आरजेडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं और नाराज बताए जाते हैं.

