
केंद्रीय सरकार द्धारा जातीय जनगणना कराने के लिए दिए गए अनुमति का राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने समर्थन और धन्यवाद दिया हैँ इससे यह पता चलेगा कि कौन सी जाति आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े हैँ ताकि उन्हें ऊपर उठाने में दिक्क़त नहीं हो सरकार के विकास का लाभ उनतक पहुँच पाए | यह कदम अपने आप में ऐतिहासिक हैँ विरोधी पार्टियों में ख़ासकर राष्ट्रीय जनता दल समाजवादी पार्टी जैसे पार्टियों को बहुप्रतिक्षित मांग थी अब रास्ता साफ हो गया
लेकिन राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी को इससे बहुत ज्यादा लेना देना नहीं हैँ यह पार्टी समाज के सभी वर्गों को समान कैटेगोरी में लाना चाहती हैँ और सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं हैँ अगर ऐसा नहीं होता तो समाज में सिर्फ वर्ग संघर्ष होते रहेगा और जितना लाभ दलित पिछड़े गरीब को मिलना चाहिए नहीं मिल पाएगा और इस लड़ाई का फायदा राजनीतिक पार्टियां उठाती रहेगी |
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि देश की जनता सिर्फ एक साल का मौका हमें दे दे आपको उसके बाद छोटे मोटे चीजों के लिए कभी नहीं लड़ना पड़ेगा समाज में वर्ग संघर्ष खत्म हो जाएगा
इससे समाज और सरकार दोनों को फायदा होगा समाज संतुलित होगा अपराध कम होगा न के बराबर ऐसे समाज का निर्माण राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी का सपना हैँ
