सीतामढ़ी में पूर्व प्रमुख को कनपटी में मारी गोली,लेनदेन विवाद में हमले की आशंका.
सीतामढ़ी,क्राइम

बिहार में अपराधियों का हौसला बुलद है.अब सीतामढ़ी से एक शूट आउट की खबर आ रही है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने बैरगनिया प्रखंड की पूर्व प्रमुख की कनपटी में गोली मार दी. उनके पति भूषण बिहारी भी इस हमले में घायल हो गए. पुलिस के अनुसार चिउरा मिल रोड पर ये हमला हुआ जब दोनों बाइक से लौट रहे थे.सूत्रों के अनुसार, रास्ते में एक झगड़ा देखकर दोनों रुके. विवाद छुड़वाने के बाद जैसे ही बाइक की ओर बढ़े, कुछ बदमाशों ने रुपए और मोबाइल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर पूर्व प्रमुख को सिर पर गोली मार दी गई और पति से लूटपाट कर उन्हें गिरा दिया गया.
गंभीर रूप से घायल महिला को पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया गया. परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए आगे उच्च अस्पताल रेफर कर दिया. पति भूषण का इलाज सीएचसी में चल रहा है.घायल पति भूषण बिहारी ने बयान में कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार से कई लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद है. उन्होंने आशंका जताई कि इसी विवाद के कारण यह हमला किया गया.घटना की सूचना मिलते ही वारदात की जगह की घेराबंदी कराई गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
