सड़क हादसे में घायल मां-बेटे की मदद कर पेश की मिसाल:तेजस्वी यादव ने दिखाया इंसानियत का असली चेहरा
पटना,तेजस्वी यादव

पटना : नेता कौन होता है, जो झकाझक सफ़ेद कुर्ता-पायज़ामा पहने, जिसके पीछे भीड़ नारे लगाए, जो बड़ी गाड़ियों में घूमे, चारों तरफ़ बॉडीगार्ड हो, नहीं, बिलकुल नहीं, नेता वह होता है जिसके दिल में लोगों के लिए प्रेम हो, दया हो। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव ने कल रात बीच सड़क पर दर्द से तड़प रहे एक मां-बेटे के लिए ऐसी दया दिखाई, जिसे देख हर कोई कह उठेगा, वाह तेजस्वी, वाह! तेजस्वी यादव कल रात शेखपुरा जा रहे थे, इसी दौरान बख्तियारपुर के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक मां-बेटे बुरी तरह ज़ख्मी होकर सड़क के किनारे तड़प रहे थे। गाड़ियां सरपट दौड़ी जा रही थी, कोई मदद के लिए नहीं रुक रहा था, रुके भी कैसे जनाब, आजकल तो हर कोई ज़ल्दी में है। भागमभाग है, किसी मां की चीख-पुकार सुनने का वक्त किसके पास है, जब वहां से तेजस्वी यादव का काफ़िला गुजरा, तो उन्होंने गाड़ी रुकवाई और तुरंत घायल, तड़प रहे, खून से लथपथ मां-बेटे को अपनी एक गाड़ी से अस्पताल भेजवाया। इतना ही नहीं, वहां के राजद के एक विधायक को निर्देश दिया कि इनके इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जाए। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल रात जो दिल दिखाया है, उसके बाद उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट कर इसका वीडियो शेयर किया है और लोगों से अनुरोध किया है कि अगर आप कहीं जा रहे हों, और दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को देखें, तो चुपचाप वहां से चले नहीं जाए, बल्कि उनकी मदद करें। ज़िंदगी अनमोल है, इस अनमोल ज़िंदगी को बचाने में सहयोग करें। तेजस्वी यादव ने कहा है कि कई बार समाज की उदासीनता के कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और उनकी जान चली जाती है। हम सभी को मानव धर्म निभाना चाहिए और पीड़ितों की समय पर मदद करनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ऐसे ही पुण्य कमा सकते हैं। इस खबर को देखकर सभी लोग तेजस्वी यादव की तारीफ़ करेंगे, लेकिन सवाल यह उठता है कि कल रात तेजस्वी यादव ने जो किया, उसे हम सभी करेंगे? क्या हम भी सड़क पर किसी घायल को देखकर मुंह नहीं मोड़ेंगे, बल्कि उसे अस्पताल पहुंचाएंगे।
