खेल

RCB vs CSK IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर सीएसके को 2 रन से हराया, जडेजा और आयुष की पारी बेकार

आरसीबी,IPL 2025

RCB vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 52वां मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में ने जीत दर्ज की

RCB vs CSK IPL 2025: Ravindra Jadeja Ayush Mhatre inning in vain as RCB beat CSK by 2 runs on last ball thriller

RCB vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक बेहद रोमांचक मैच में आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं. सीएसके को जीत के लिए 214 रन की जरुर थी. आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा की धमाकेदार पारी की बाद भी सीएसके 2 रन पीछे रह गई और एक और हार लगे लगा बैठी. अगर सीएसके ये मैच जीत लेती आईपीएल इतिहास में चेज करते हुए उसकी सबसे बड़ी जीत होती.

आखिरी ओवर में नहीं बने 15 रन

सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. क्रीज पर धोनी और सेट जडेजा थे. इसलिए सीएसके का पलड़ा भारी था लेकिन यश दयाल ने फिर खुद को साबित किया और धोनी को आउट करते हुए आरसीबी को 2 रन से जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे सिर्फ एक रन ही बन सका. सीएसके 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना सकी. जडेजा 45 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा और म्हात्रे ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े लेकिन ये टीम के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुए. आरसीबी के लिए लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट लिए.

शतक से चूके आयुष म्हात्रे

अपने पहले ही मैच से विस्फोटक पारियों के दम पर एक दमदार बल्लेबाज की पहचान बना चुके आयुष म्हात्रे ने इस मैच में लंबी पारी खेली. पारी की शुरुआत करने आए आयुष ने 48 गेंद में 5 छ्क्के और 9 चौके लगाते हुए 94 रन की पारी खेली. आयुष शतक से चूक गए लेकिन जब वे आउट हुए उस समय सीएसके जीतने वाली स्थिति में थी.

रोमारियो शेफर्ड ने खेली थी धुआंधार पारी

आरसीबी टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी थी. विराट कोहली, जैकब बेथेल और फिर पारी के आखिर में रोमारियो शेफर्ड के धुआंधार अर्धशतक के दम पर आरसीबी ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए थे. बेथेल ने 33 गेंद पर 55, विराट ने 33 गेंद में 5 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 62 रन बनाए. इसके बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर 6 छ्क्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 53 रन बनाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!