कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं.

राहुल गांधी दरभंगा के मोगलपुरा स्थिति डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद करेगें. जिला प्रशासन ने वहां कार्यक्रम करने की अनुमति देने से मना कर दिया था. इसके बाद कार्यक्रम स्थल का लोकेशन चेंज किया गया है. राहुल गांधी अब टाउन हॉल में छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
पहले दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी ने साफ तौर पर कह दिया है कि मोगलपुरा स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसकी अनुमति नहीं दी जाती है. इसकी सूचना नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया सह आयोजक नेशनल सेक्रेटी मोहम्मद सादाब अख्तर को दे दी गयी है. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी दलित छात्रों से बातचीत करने वाले थे. यह कार्यक्रम की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन ऐन वक्त पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. दलित छात्र अपनी बात राहुल गांधी के समक्ष रखना चाहते थे और राहुल गांधी भी उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनना चाहते थे.
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से दलित छात्रों के बीच रोष व्याप्त था. कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते कुछ देर बाद जारी इस आदेश में परिवर्तन जिला प्रशासन को करना पड़ा. उन्हें टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी गई है.राहुल गांधी दिल्ली से सीधा पटना आएंगे जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ मिलकर फुले फिल्म सिनेमा हॉल में देखेंगे. उसके बाद दरभंगा के टाउन हॉल में छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसलिए अब जिला प्रशासन से अनुमति मिल गयी है. अंबेडकर छात्रावास की जगह टाउन हॉल में अब राहुल गांधी का कार्यक्रम होगा
