
पटना के टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में शुमार बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट को दानापुर की रूपसपुर पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त मे आए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 60 से अधिक मामले दर्ज हैं।
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 29 मार्च को फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। प्रभात रंजन ‘पाटलिग्राम बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी के जरिए जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री का एग्रीमेंट करता था।
वह लोगों से रुपए लेकर न तो फ्लैट देता था और न ही पैसे लौटाता था। इसी तरह की ठगी के कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि प्रभात रंजन के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों और बिहार के अन्य जिलों में कुल 60 से अधिक मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई में भी केस दर्ज हैं। इससे पहले बिहार एसटीएफ भी उसे गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।