
बेखौफ अपराधियों ने नवगछिया के हरिया पट्टी में एक दुकानदार की गोली मरकर हत्या का दी. दुकानदार विनय कुमार गुप्ता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर उस समय हत्या कर दी गई जब वो दुकान में बैठे थे. दुकानदार अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहा था, इसी दौरान पीला टीशर्ट जींस पहने मुंह में गमछा लगाए अपराधी ने पैदल आकर दुकानदार को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गया.
घटना के बाद अपराधी ने दहशत फैलाने के लिए हवा में गोली भी चलाई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी. घटना के बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्ल्यू यादव,स्थानीय पार्षद मुन्ना भगत ने घायल व्यवसाई को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया. घटना कीसूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश,नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह,अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
एसडीपीओ ने लोगों के साथ घटनास्थल पर आकर मृतक दुकानदार का सीसीटीवी कैमरा देखा, जिसमें साफ दिख रहा था कि अपराधी नकाब लगाए हुए पैदल आया और दुकान पर हिसाब कर रहे दुकानदार को गोली मारकर पैदल ही स्टेशन रोड की ओर चला गया.सरेआम हत्या की इस वारदात ने शहर के लोगों को हिलाकर रख दिया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि महज चार सिपाहियों के बूते यहाँ पुलिस काम कर रही है.अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ नहीं बल्कि पुलिस में अपराधियों का खौफ है.