
मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड अंतर्गत अमैया पंचायत के चाखंड उत्क्रमित उच्च विद्यालय और सजुआ पंचायत के मासूमगंज उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नवनिर्मित खेल मैदानों का भव्य उद्घाटन उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर मैदानों को युवाओं को समर्पित किया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया, वहीं जनप्रतिनिधियों ने माला व गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में डीआरडीए निदेशक अंजनी कुमार, डीपीओ साहब यादव, बीडीओ प्रियंका कुमारी, अंचलाधिकारी उमेश शर्मा, सहायक अभियंता विकास कुमार, प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, मुखिया हसिया देवी समेत कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
खेल मैदान के उद्घाटन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे खेलों में भाग लिया। उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने भी छात्रों के साथ खेल गतिविधियों में भाग लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों का निर्माण युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देगा। उन्होंने बताया कि सरकार हर पंचायत को “स्पोर्ट्स विलेज” के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मनरेगा योजना के तहत हर पंचायत में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। अधिकांश मैदानों का कार्य पूरा हो चुका है और अगली कड़ी में चार और मैदानों का उद्घाटन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुखिया मोहम्मद कासिम, राजा धर्मेंद्र मांझी, नंदकिशोर यादव, उदय पासवान, चंदन प्रसाद, ललन ठाकुर, प्रधानाध्यापक वरुण कुशवाहा, विनय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामबरन बिंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने अंत में कहा कि इन खेल मैदानों के माध्यम से गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकेंगे।