बिहारलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर में पुलिस महकमे में होगा बड़ा फेरबदल, जारी हुआ आईजी का फरमान

मुजफ्फरपुर,आईजी

 

 

तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार

बिहार के पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल होनेवाला है. पांच वर्ष या उससे अधिक समय से जिले के विभिन्न थानों में जमे पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में तबादला किया जाएगा. तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने क्षेत्र के मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को पत्राचार किया है.इसमें सभी जिलों से जिला अवधि पांच वर्ष पूर्ण करने वाले सिपाही संवर्ग से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर एवं समकक्ष कोटि तक के सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का स्थानांतरण के लिए मनोनयन प्रस्ताव (क्षेत्रावधि पूर्ण को छोड़कर) उपलब्ध कराने को कहा है.इस तबादले के तहत  जिले के कई थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर बदल जायेगें. तबादले की जद में तिरहुत रेंज के विभिन्न जिलों से करीब एक सौ से अधिक पुलिसकर्मी आएंगे.

सिपाही संवर्ग से पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि तक के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों, जो 31 मई 2025 तक एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक अवधि से पदस्थापित हैं.ऐसे पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को वर्णित प्राविधानों के आलोक में डीआइजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानांतरण किया जाना है.इसके आलोक में रेंज के वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर में पदस्थापित सिपाही संवर्ग से पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि तक के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मी जो 31 मई 2025 तक जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक अवधि से पदस्थापित हैं.

वैसे पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का स्थानांतरण के लिए सूची विहित प्रपत्र में हार्ड एवं साफ्ट कापी में डीआइजी कार्यालय को विशेष दूत के माध्यम से शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है. संबंधित पदाधिकारी इस आशय का यह भी प्रमाण-पत्र देंगे कि निर्धारित अवधि के अंतर्गत जिला में पदस्थापित पुलिस पदधिकारी व कर्मी का नाम शेष नहीं है. भविष्य में इससे संबंधी कोई मामला प्रकाश में आने पर संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!