मुजफ्फरपुर को ₹74.11 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात: शहरी आधारभूत संरचना को मिलेगा नया आयाम
मुजफ्फरपुर,सौगात
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर जिले को ₹74.11 करोड़ की विभिन्न शहरी विकास योजनाओं की सौगात दी। यह आयोजन मुजफ्फरपुर नगर भवन में संपन्न हुआ, जिसमें योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के माध्यम से शहरी अधोसंरचना को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई।
इस अवसर पर कुल ₹74.11 करोड़ की परियोजनाओं में से ₹68.39 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं ₹5.72 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन की गई योजनाएं मुख्यतः मुजफ्फरपुर नगर निगम की ₹66.18 करोड़, नगर परिषद साहेबगंज की ₹81.87 लाख, और मोतीपुर की ₹62.63 लाख की हैं। वहीं शिलान्यास में मुजफ्फरपुर नगर निगम की ₹4.38 करोड़, कांटी नगर परिषद की ₹60 लाख, बुडको की ₹33 लाख और नगर पंचायत सकरा की ₹40 लाख की योजनाएं सम्मिलित हैं। नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता की चार योजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।
योजनाएं सड़कों के निर्माण, नालों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक भवनों, सार्वजनिक शौचालयों और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी हैं,
जिससे शहरी निवासियों की मूलभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार आएगा। इस अवसर पर एक समीक्षा बैठक भी नगर भवन में आयोजित हुई,

जिसमें विधायक श्री विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद श्री वंशीधर ब्रजवासी, महापौर श्रीमती निर्मला देवी, उपमहापौर डॉ. मोनालिसा, नगर आयुक्त श्री विक्रम विरकर (भा.प्र.से.) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
बुडको टीम द्वारा बैरिया बस स्टैंड तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री श्री कुमार ने स्वयं बस स्टैंड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थगित की गई परियोजनाओं को राज्य योजना से पूरा किया जाएगा, यदि उनका प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए। मंत्री महोदय ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का अवलोकन किया तथा यातायात प्रबंधन प्रणाली को और प्रभावशाली बनाने हेतु सुझाव दिए। साथ ही, लेक फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए उसकी प्रशंसा की।
चार प्रमुख निर्देश: मंत्री ने शहरी निकायों को चार महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत भूमि चिन्हित करना, निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना
मंत्री श्री कुमार ने नवगठित अथवा सुविधाविहीन नगर निकायों को स्ट्रीट लाइट, डीलक्स शौचालय, समेकित तालाब विकास, श्मशान भूमि की पहचान, सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन एवं सौंदर्यीकृत चौक निर्माण के साथ-साथ संगठित वेंडिंग ज़ोन के विकास हेतु तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन जनसुनवाई के लिए निर्धारित करने का आदेश दिया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अधिकाधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुँचाने पर बल दिया।मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल जिले के समावेशी शहरी विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।
