
बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाती हुई तस्वीरें सामने आई हैं। सेमरहीया गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान न केवल नर्तकी के साथ डांस हुआ, बल्कि मंच पर ही खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए हर्ष फायरिंग भी की गई।
यह घटना पीडीएस दुकानदार ओम प्रकाश यादव की शादी के अवसर पर हुई, जहां लड़की का चाचा जटा शंकर यादव मंच पर हथियार के साथ झूमता नजर आया। स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह तमंचा लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस कर रहा है और बीच-बीच में हवाई फायरिंग भी कर रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर मोतिहारी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी रहती है। एक ओर सरकार अपराध और अवैध हथियारों पर नियंत्रण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि जमीन पर हालात क्या हैं।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ कानून की अवहेलना है, बल्कि सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ने वाला कृत्य है।
हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमा हरकत में आया है। सूत्रों के मुताबिक, अब एक विशेष जांच टीम का गठन किया जा रहा है और आरोपी की पहचान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

