बिहारराजनीति

मोदी ने दी बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात

बिहार ,मोदी

अपने दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार को बड़ा चुनावी तोहफा दे दिया. उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री ने 1200 करोड़ रुपये की लगत से बननेवाले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस अत्याधुनिक टर्मिनल से प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा. पीएम ने बिहटा में बनने वाले नए हवाई अड्डे का भी वर्चुअल शिलान्यास किया, जिसके लिए 542 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

पीएम मोदी ने पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की नींव रखी, जिसकी अनुमानित लागत 3,712 करोड़ रुपये है. यह एक्सप्रेसवे राज्य के मध्य और पश्चिमी हिस्सों को बेहतर तरीके से जोड़ेगा. साथ ही बक्सर और यूपी के भरौली के बीच गंगा नदी पर बनने वाले 3.2 किलोमीटर लंबे तीन लेन के पुल का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 368 करोड़ रुपये है.वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में बिहार के लिए खास प्रावधान किए गए हैं. मखाना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई, जिससे उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को मजबूती मिलेगी. आईआईटी पटना में सीटों की संख्या बढ़ाने से लेकर चार नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की योजना और फूड टेक्नोलॉजी पर फोकस ने राज्य को बड़ी उम्मीदें दी हैं.

प्रधानमंत्री आज  30 मई को औरंगाबाद के नबीनगर में 29,947 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इस संयंत्र से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी, जिससे राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.प्रधानमंत्री की पूर्व यात्राओं में भी बिहार को अनेक योजनाओं की सौगात मिली थी. अप्रैल में मधुबनी में 13,480 करोड़ की योजनाएं, गोपालगंज में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, और ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को 930 करोड़ की सहायता देने का ऐलान किया था..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!