
बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा पंचायत के सरैया गांव से करीब 25 दिन पहले अपहृत 18 महीने के मासूम आर्यन यादव का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद से बच्चे के माता-पिता गहरे सदमे में हैं। माँ की हालत रो-रोकर बेहद खराब हो चुकी है, वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को कर्मनाशा बाजार से अज्ञात लोगों ने विक्की यादव के बेटे आर्यन को चोरी कर लिया था। पीड़ित परिवार ने उसी दिन दुर्गावती थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक पुलिस मामले को सुलझा नहीं पाई है।
बच्चे की मां का कहना है, “एक महीना हो गया, पुलिस आज तक मेरे बेटे को ढूंढ नहीं पाई। मैं हर जगह दर-दर की ठोकरें खा रही हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर मुझे कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ पुलिस होगी।”
इस मामले में खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा भी काफी नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा, “बच्चे की मां मेरे पास आई थी और मैंने उसे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एक माह बीत गया लेकिन मासूम आर्यन का अब तक कुछ अता-पता नहीं है। अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो मैं थाना घेराव करूंगा और उग्र आंदोलन शुरू करूंगा।
