खेल

IPL 2025:कोलकाता के इडेन-गार्डेंस की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी KKR vs RR की भिड़ंत

कोलकाता,इडेन-गार्डेंस

KKR vs RR pitch report eden gardens pitch behavior for-match-number-53-in-ipl-2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 53वां मैच KKR vs RR के बीच खेला जाने वाला है. तो आइए बताते हैं कि इस मैच के दौरान इडेन-गार्डेंस की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के इडेन-गार्डेंस में खेला जाएगा. जहां, मेजबान अजिंक्य रहाणे की टीम हर हाल में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी. मगर, राजस्थान के रजवाड़ों को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा. आइए इस अहम मैच से पहले जान लेते हैं कि इडेन-गार्डेंस की पिच पर किसे मदद मिलने की उम्मीद है.

इडेन-गार्डेंस की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला इडेन-गार्डेंस पर खेला जाएगा. ईडन गार्डेंस की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सपाट है और इस पिच पर काफी उछाल भी है. जिससे बल्लेबाजों क बड़े शॉट खेलने में आसानी हो जाती है. हालांकि इस मैदान पर काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे वैसे स्पिनर्स बल्लेबाज पर हावी हो सकते है.

इडेन-गार्डेंस में IPL रिकॉर्ड्स

इडेन-गार्डेंस स्टेडियम में अब तक कुल 98 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और चेज करने वाली टीम ने 56 मैच जीते हैं., वहीं 1 मैच में नतीजा नहीं निकला. KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 93 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 53 मैच में जीत मिली और 38 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. RR ने इस मैदान पर अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में हार मिली है.

KKR vs RR Head to Head

रविवार को कोलकाता में बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान 26 से 31 डिग्री तक रह  सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 77% रहने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!