
खराब मौसम में विमान जब फंस जाता है तो यात्रियों की साँसे अटक जाती हैं.दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान तूफ़ान में फंस गया.इस फ्लाइट से सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार कॉकपिट से अनाउंसमेंट आया कि रफ पाथ है.सबने सीट बेल्ट बांध लिए. इसके दो-तीन मिनट के भीतर इतना टर्बुलेंस हुआ कि लगा कि ये उनकी आखिरी फ्लाइट होगी..”
यात्री विमान के क्रैश हो जाने की संभावना से दहशत में आ गए. इस फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. टर्बुलेंस के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. किसी यात्री ने वीडियो बना लिया. इस विमान की जो तस्वीर सामने आई है उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. विमान में जितने भी यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं. मौसम खराब होते ही विमान हिचकोले खाने लगी.
इस फ्लाइट को लेकर ये भी खबर सामने आई कि बिजली कड़कने की वजह से फ्लाइट के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और विमान की लैंडिंग कराई. ये फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट का लैंड करना पड़ा.यात्रियों के अनुसार पायलट की सुझबुझ से विमान हदशा टल गया.इस विमान में सवार यात्रियों के अनुसार उन्होंने जीवन में ऐसा टर्बुलेंस कभी नहीं महुष किया था