क्राइमदेश

हरियाणा से पकड़ाया गया एक और पाकिस्तानी जासूस, नूंह से ही अब तक दो लोग गिरफ्तार

हरियाणा,पाकिस्तानी जासूस

हरियाणा के नूंह से एक और आदमी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया. मोहम्मद तारीफ व्हाट्सएप से पाक अधिकारियों को सैन्य जानकारी भेजता था

One more pakistani SPY arrested from Nuh of Haryana

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक और भारतीय शख्स गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा के नूंह जिले से उसे पकड़ा गया है. दो दिन के अदंर नूंह से ये दूसरी गिरफ्तारी है. वैसे अब तक देश भर से सात जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को तावडू के कांगरका गांव से अरेस्ट किया गया है. तावडू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी का फोन भी बरामद कर लिया है. बता दें, दो दिन पहले राजाका गांव से अरमान को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया था

तारीफ की चैट से हुआ बड़ा खुलासा

आरोपी का नाम मोहम्मद तारीफ है. वह व्हाट्सएप से सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तानी अंबेसी के दो अधिकारियों को देता था. तारीफ लोगों से कहता था कि वह पाकिस्तान का वीजा लगवा सकता है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी के मोबाइल से संदिग्ध जानकारी मिल सकती है.

विभिन्न मामलों में केस दर्ज

नूह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पाकिस्तान उच्च आयोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

दो-दो सिम का इस्तेमाल करता था आरोपी

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि उसके मोबाइल से कुछ डेटा भी मिला है. जैसे- कई पाकिस्तानी नंबर, पाकिस्तानी नंबर से चैट, वीडियोज, फोटोज और सैन्य गतिविधियों की जानकारी. जांच में पता चला है कि वह अलग-अलग सिम कार्ड्स का भी इस्तेमाल करता था, जिनसे पाकिस्तान से बात की जाती थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!