हम पार्टी के नेताओं ने बताया कि विधायक ज्योति देवी को सीओ ने अपमानित किया है,हरिजन सीट से जीत गए हैं, कुछ बुझाता है
बोधगया,सीओ
बिहार में सीओ की मनमानी ,आम जनता के साथ दुर्व्यवहार

हर काम में रिश्वतखोरी की खबरें लगातार आ रही हैं.अब बोधगया अंचलाधिकारी महेश कुमार की अमर्यादित टिप्पणी से सियासी तूफान खड़ा हो गया है.हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) ने बोध गया सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीओ ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर विधायक के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. हम पार्टी के नेताओं ने बताया कि विधायक ज्योति देवी को सीओ ने अपमानित किया है.
हां पार्टी ने सीओ के व्यवहार को केवल एक महिला विधायक पर नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज के सम्मान पर हमला बताया है.उन्होंने इस बाबत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राज्य के भूमि सुधार मंत्री और गया के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्र और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सीओ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.विधायक प्रतिनिधि अजय गुप्ता ने बताया कि, बीते 3 मार्च को वह जनता की समस्याएं लेकर सीओ से मिलने पहुंचे थे, लेकिन न तो मेरी बात सुनी गई और न ही कोई समाधान किया गया. इसके बजाय सीओ ने “हरिजन सीट से जीत गए हैं, कुछ बुझाता है?” जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. यह टिप्पणी सामाजिक मर्यादा और संवैधानिक गरिमा का उल्लंघन है.
इस पूरे प्रकरण में मुखिया से लेकर आम नागरिकों ने भी सीओ पर रिश्वतखोरी, काम में लापरवाही और अपमानजनक व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. कई जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के हस्ताक्षरित आवेदन भी सरकार को सौंपे गए हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीओ के व्यवहार को ‘निंदनीय’ बताते हुए पत्र के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है