दुर्घटना में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
डुमरियाघाट,हादसा

बिहार के मोतिहारी जिले में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर जलवा टोला के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
इस दुर्घटना में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, केसरिया विधानसभा से भावी उम्मीदवार ज्ञानती देवी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि सभी लोग लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दर्दनाक हादसे ने जन प्रगति पार्टी में शोक की लहर दौड़ा दी है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है