
दहेज लोभ के चलते एक और नवविवाहिता की जान ले ली गई। आठ महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली अन्नु कुमारी की हत्या कर दी गई। ससुराल पक्ष ने कथित रूप से पांच लाख रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
घटना के बाद अन्नु के ससुरालवाले घर से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने उसके पति रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मोकामा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पटना से आई फॉरेंसिक टीम (FSL) ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। मृतका के मायके पक्ष ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि यह एक योजनाबद्ध दहेज हत्या है। परिवार के सभी सदस्य घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि विवाह के बाद से ही अन्नु पर दहेज को लेकर मानसिक दबाव बनाया जा रहा था। जब परिवार की ओर से पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई, तब यह क्रूर कदम उठाया गया।
