
बिहार को किसकी नजर लग गई है.पटना से लेकर पुरे बिहार में अपराधी ग़दर मचाये हुए हैं.छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेंद्र सिंह और उनके पड़ोसी शंभू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश और जमीन के कारोबार से जुदा मामला हो सकता है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ले के रहने वाले
अवधेश सिंह के पुत्र अमरेंद्र सिंह का गोदरेज का शोरूम सलेमपुर हरिमोहन गली में है. शोरूम को बंद करने के बाद वे अपने साथी एवं पड़ोसी लाल बाबू सिंह के पुत्र शंभू सिंह के साथ घर गए थे.वहां से फिर किसी काम से बुलेट से साढ़ा ढ़ाला की ओर जा रहे थे. घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर साढ़ा ढ़ाला-उमानगर मुख्य मार्ग पर पुराने बीएसएनएल ऑफिस के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दोनों व्यक्तियों को सामने से गोली मार दी.
शंभू सिंह के सिर में एवं अमरेंद्र सिंह के सीने में गोली लगी. इसके बाद दोनों लोग वही पर सड़क पर गिर गए. दोनों लोगों को पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां देखने के बाद डॉक्टर ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया.इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.
बताया जाता है कि अमरेंद्र सिंह जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे. वे छपरा रोटरी क्लब सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे.एसएसपी के अनुसार प्रथमदृष्टा आपसी रंजिश का मामला लगता है. वे लोग जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे. पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और अपराधियों की पहचान की जा रही है.