आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.

भारतीय सेना के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे और RJD विधायक तेजप्रताप यादव ने वाहवाही लूटने केअपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर तस्वीर और पायलट ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद.
तेजप्रताप के पोस्ट पर लोग खूब मजा ले रहे हैं.वाहवाही कम लोग ट्रोल ज्यादा कर रहे हैं. कई यूजर्स उनके देशभक्ति और जज्बे की सराहना कर रहे हैं तो कुछ राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं.देसी मोजिटो नामक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया है कि तेजू भइया भविष्य में भारत अधिकृत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री.वैशाली ने कमेंट में लिखा कि तेजू भईया बहुत जरूरत हैं आपकी, एक प्लेन लेके घुस जाइए इस्लामाबाद में, यही मौक़ा है भारत का क़र्ज़ चुकाने का.हिमालय वासी ने लिखा कि उम्मीद है उड़ान भरने की नहीं, सोचने की भी ट्रेनिंग ली होगी. और हां, पायलट लाइसेंस के लिए कितना “चारा” देना पड़ा? पूछ रहा हूँ क्योंकि अब तो लोग डरने लगे हैं कहीं प्लेन भी “घोटाला” करके उड़ न जाए. राजनीति छोड़िए, बिहार को बख्शिए ये राज्य है, आपकी पारिवारिक जागीर नहीं.
डॉक्टर उमाकांत राय ने लिखा कि आप तो राफेल भी उड़ा सकते हैं. भारतीय सेना को आपने ही प्रशिक्षित किया है. आप लालू प्रसाद यादव के सबसे होनहार पुत्र हैं. बस लालू प्रसाद ने आपको जिम्मेदारी से मुक्त रखा है. पार्टी और परिवार दोनों की.हिमांशु पारीक ने लिखा कि लालू जी ने एक बेटा क्रिकेटर बना दिया, एक पायलट. कोई वैज्ञानिक, पेंटर, सिंगर, डॉक्टर बचा है क्या?तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. चाहे धार्मिक अवतारों में नजर आना हो या पर्यावरण संरक्षण की बात करना, वे अक्सर चर्चा में रहते हैं.लेकिन इसबार अपना पायलट का लाईसेंस social मीडिया पर पोस्ट कर फंस गये हैं