
सासाराम में आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.इस हमले में डालमिया नगर के थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए.उनके चेहरे पर पत्थर लगने से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.सासाराम के सागर मोहल्ला लापता युवक शाहबाज आलम के शव बरामद होने के बाद लोग भड़क गए.आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर धावा बोल दिया.
शाहबाज आलम बीते 13 मई से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी थी. 16 मई को इस मामले में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस की कथित निष्क्रियता के बीच, बीती रात शाहबाज का शव नगर थाना क्षेत्र के पुराने भवन के पीछे दलेलगंज स्थित एक नाले से बरामद हुआ.सागर मोहल्ले में तनाव व्याप्त हो गया और गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.इस हिंसक झड़प में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है.रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई है, ताकि शाहबाज की हत्या के असली दोषियों को पकड़ा जा सके और हिंसा भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.