बिहार में हीट वेव का अलर्ट, लू जैसे हालात, दो दिनों में 2-4 डिग्री बढेगा तक तापमान
बिहार,हीट वेव
पिछले दो दिन से बिहार में गर्म पछुआ हवा की वजह से गर्मी बढ़ गई है.

शुक्रवार को तेज धुप की वजह से बेचैन कर देनेवाली गर्मी का अहसास हुआ. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप और तेज हो गई.दोपहर में पटना का तापमान 39 डिग्री पार कर गया. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार. आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
राज्य के पांच जिलों में हीट वेव का प्रकोप रहा.सबसे अधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया, वाल्मीकिनगर, खगड़िया और मोतिहारी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया. पटना के साथ आठ जिलों का तापमान 39 डिग्री से ऊपर रहा. मौसम विज्ञान केन्द्र ने शनिवार के लिए पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, नवादा, जमुई, बांका और मधुबनी में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा की वजह से इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. पटना का भी तापमान शनिवार को 40 पार जाने की संभावना है.मौसम में बदलाव आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है.डॉक्टर्स के अनुसार गर्मी जनित बीमारियों से परेशां लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुँच रहे हैं.
