
बिहार में आंधी-पानी का दौर चल रहा है. वज्रपात की घटनाएं भी आए दिन हो रही है. बिहार में मंगलवार को आसमान से आफतकी बारिश हुई है. कोसी-सीमांचल इलाके में तीन लोगों की मौत ठनके की चपेट में आने से हुई है. कोसी-सीमांचल इलाके में मौसम का मिजाज बदला तो मंगलवार को आसमान से आफत बनकर आकाशीय बिजली भी गिरी..सुपौल जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि अररिया में एक व्यक्ति की जान गयी है.
पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर मलहनमा नगर परिषद वार्ड नंबर 08 की है, जहां 21 वर्षीय रूपेश कुमार की वज्रपात से मौत हो गयी. रूपेश सुबह बघला नदी किनारे गया था. लौटते समय जब वह घर के सामने स्थित आम के बगीचे में पहुंचा, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया. सुपौल जिले की दूसरी घटना करजाईन थाना क्षेत्र के बौराहा वार्ड नंबर 04 की है. जहां 55 वर्षीय मो मुस्तफा की वज्रपात से मौत हो गयी. सुबह करीब सात बजे मुस्तफा बाजार से दूध लेकर घर लौट रहा था, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गया.
एक घटना अररिया जिले के फारबिसगंज की है. जहां 11 वर्षीया साक्षी कुमारी की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. मंगलवार की सुबह अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. अपने टीन के घर में बकरी को पकड़कर उसे बांधने के लिये घर में गयी. इसी बीच ठनका वहां गिर गया.जिसकी चपेट में आने से दो बकरियों की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
